हाथरस कांड: गवाहों को धमकी मिलने पर BSP सुप्रीमों ने कसा तंज, कहा- ‘यूपी में न्याय मिलना अति कठिन’

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के बाद मामला काफी टेढ़ा होता दिखाई दे रहा है। बता दें कि पीड़ित पक्ष के वकीलों और गवाहों को लगातार धमकी मिलने की शिकायत की जा रही है। इसको लेकर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों मायावती ने सरकार को घेरा। आज यानी सोमवार को इसे लेकर मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “यूपी के अति-दुःखद व शर्मनाक हाथरस गैंगरेप के पीड़ित परिवार को न्याय पाने में जिन कठिनाईयों का लगातार सामना है वह जग-जाहिर है, किन्तु उस सम्बंध में जो नए तथ्य अब कोर्ट में उजागर हुए वे पीड़ितों को न्याय दिलाने के मामले में सरकार की कार्यशैली पर पुनः गंभीर प्रश्न खड़े करते हैं।”

इसी के साथ बहुजन समाज पार्टी का नेतृत्व कर रही मायावती ने एक और ट्वीट कर सरकार पर हल्ला बोला। अपने दूसरे ट्वीट के माध्यम से मायावती ने कहा कि, “हाथरस कांड में नए तथ्यों का मा. हाईकोर्ट द्वारा संज्ञान लेकर गवाहों को धमकाने आदि की जाँच का आदेश देने से यूपी सरकार फिर कठघरे में है व लोग सोचने को मजबूर कि पीड़ितों को न्याय कैसे मिलेगा? यह आम धारणा कि यूपी में अपराधियों का राज है व न्याय पाना अति-कठिन, क्या गलत है?” न ही सिर्फ बसपा बल्कि अन्य विपक्षियों द्वारा भी भाजपा को घेरा जा चुका है। हाथरस कांड जैसी घटना वर्तमान सरकार के दामन में लगे दाग से कम नहीं।

बपहर बहू
LIVE TV