हाईवे पर अंडर पास की बजाय चौराहा बनाने पर अड़े ग्रामीण

रिपोर्ट- निरंजन सिंह
जसपुर। जसपुर में अमानगढ़ रोड पर भगवंतपुर के पास निकल रहे फोरलेन पर अंडर पास की जगह चौराहा बनाने के लिए गावों के ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। दो दिन पहले पास ही के ग्रामीणों ने अंडरपास बनाने को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा काटकर काम को रूकवा दिया था। अब ग्रामीणों ने अंडर पास की जगह चौराहा बनाने की मांग की है।

जसपुर
ग्राम भगवंतपुर के पास एनएचआई फोरलेन वाईपास वना रहा है। इस फोरलेन को रामनगर,निवारमंडी, हजीरो,फजलपुर,वीरपुरी, हमीरावाला, मंझरा गांव को जाने वाली रोड क्रास कर रही है। सोमवार को आसपास के गांवों के लोग अंडरपास के विरोध में आ गए।

उन्होंने मौके पर प्रदर्शन कर हंगामा किया। तथा अंडरपास की जगह चौराहा बनाने की मांग की। उन्होंने पूर्व विधायक डा. शैलेंद्र मोहन सिंघल को मौके पर बुलाकर चौराहा बनवाने की मांग की।उसके बाद ग्रामीणों ने डा. सिंघल को साथ लेकर एनएचआई के पीडी को प्रेषित ज्ञापन एसडीएम सुंदर सिंह को सौंपा।

21 जुलाई को लखनऊ से अगवा हुए बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद किया, एसएसपी ने पुलिस टीम को दिया 15000 का ईनाम

डा. सिंघल ने बताया कि अंडर पास बना तो लोगों को फोरलने पर जाने को करीब १४ किमी लंबा सफर कर फोरलेन पर चढ़ना होगा। अंडरपास की जगह चौराहा बनता है तो ग्रामीणों के साथ अन्य लोग एक किमी का सफर कर फोरलेन पर चढ़कर यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि फोरलेन पर आने वाली बसें भी चौराहे आदि पर रूक सकेंगी।

 

LIVE TV