21 जुलाई को लखनऊ से अगवा हुए बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद किया, एसएसपी ने पुलिस टीम को दिया 15000 का ईनाम

रिपोर्ट-सैय्यद अबू तलहा/लखनऊ

राजधानी पुलिस ने उस वक़्त राहत की सांस ली जब अगवा किए हुए बच्चे को सकुशल बरामद किया 21 जुलाई की शाम घर के बाहर खेल रहे 7 वर्षीय बच्चे को टॉफी देने के बहाने अगवा कर लिया गया जैसे ही अपहरण की  सूचना पुलिस को मीली पुलिस के हाथपाँव फूल गए.

आनन फानन में मामला अलाधीकरीयो तक पहुंचा टीम लगाई गई और बच्चे को दो दिन बाद जॉग्रस पार्क की झाड़ियों से घायल अवस्था में बरामद किया गया तब जाकर राजधानी पुलिस ने राहत की सांस ली. बच्चे बरामदगी करने वाली टीम को एसएसपी लखनऊ ने 15000का इनाम देकर पुरस्कृत किया.

बच्चा बरामद

दरसल 21जुलाई को टॉफी देने के बहाने स्थानीय युवक ने बच्चे का अपहरण कर लिया था घर जब बच्चा नही पहुंचा तॊ पीड़ित परिजनों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस जांच में जुट गई.

सीसीटीवी खंगाली गई तॊ स्थानीय युवक के साथ बच्चे को देखा गया पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ करने लगी सख्ती करने के बाद युवक ने पुलिस को बच्चे की हत्या कर कब्रिस्तान में शव फेंक देने का बयान दिया.

आरोपी की निशानदेही पर जॉगर्स पार्क के पास  पुलिस को बच्चा झाड़ियों में मिला गले व शरीर के अन्य हिस्सों में  चोट के निशान थे.

जैसे ही पुलिस ने बच्चे को देखा तॊ सांसें चल रहीं थी आनन-फानन में बच्चे को ट्रामा सेंटर पहुचाया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे की हालत खतरे के बाहर बताई तब परिजनों और राजधानी पुलिस ने राहत की सांस ली.

फ़िलहाल अभी तक पुलिस को आरोपी ने बच्चे को अगवा करने का असली कारण नही बताया बच्चे को वापस पाकर परिवार वालों में ख़ुशी है और परिजनों ने एसएसपी समेत पुलिस टीम को धन्यवाद दिया.

कुमारस्वामी द्वारा पेश किए गए विश्वास प्रस्ताव विधानसभा में स्थगित …

वहीं बच्चे को देखने पहुंचे एसएसपी कलानिधि नैथानि ने बताया spra की क्राइम ब्रांच टीम और काकोरी पुलिस ने बरामद किया है. कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए अथक प्रयास के बाद एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ा जिसे गिरफ्तार किया गया.

पूछताछ में उसने बताया बालक को मृत समझ कर झाड़ियों में फेंक आया है पुलिस टीम आरोपी की निशानदेही पर मौक़े पर पहुंची बच्चे की सांसे चल रहीं थी उसे तुरंत ट्रामा पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने खतरे के बाहर बताया है.

आरोपी से पूछताछ चल रही है और भी कोई संदिग्ध होगा कार्यवाही की जाएगी.वहीं एसएसपी ने बच्चे को सकुशल बरामद करने वाली टीम को अपनी तरफ़ से 15हज़ार का पुरस्कार दिया है.

LIVE TV