हांगकांग में चल रहे लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन में हिंसक झड़प, , 36 लोग हुए गिरफ्तार…

हांगकांग में चल रहे लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन में 36 प्रदर्शनकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया हैं . वहीं पुलिस और प्रदर्शनकारियों की लड़ाई हिंसा में बदल गयी हैं. देखा जाये तो रविवार को ये पूरी सुचना वहन के अधिकारयों ने दी हैं.बतादें की 12वें सप्ताहांत के पहले दिन प्रदर्शन को समाप्त किया गया.

 

खबरों के मुताबिक हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह प्रदर्शन पुलिस व प्रदर्शनकारियों की बीच हिंसा में बदल गया था. यह जानकारी रविवार को वहां के अधिकारियों ने दी. लगातार 12वें सप्ताहांत के पहले दिन शनिवार को प्रदर्शन समाप्त हुआ. गिरफ्तार किए गए लोगों की उम्र 17 से 52 के बीच है.

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने भी नहीं सुनी पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की गुहार,  INX मीडिया मामले में जमानत याचिका हुई ख़ारिज

पुलिस का कहना हैं की इन पर गैरकानूनी रूप से एकत्र होने, हथियार रखने व पुलिस अधिकारियों पर हमला करने का आरोप है. पुलिस ने कहा, ‘कुछ कट्टरपंथी प्रदर्शनकारी तय रास्ते से हट गए और सड़कें बाधित कीं, लैंप पोस्ट को नुकसान पहुंचाया और पुलिस अधिकारियों पर हमला किया. पुलिस प्रदर्शनकारियों के व्यवहार की कड़ी निंदा करती है.’

वहीं हिरासत में लिए गए लोगों में वीनस लाऊ शामिल हैं. लाऊ, जुलूस के आयोजनकर्ताओं में से एक हैं, जिसे पुलिस ने इजाजत दी थी. वीनस को गैरकानूनी रूप से एकत्र होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ये जानकारी उनके वकील ने न्यूज एजेंसी एफे न्यूज को दी. शहर के अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में कम से कम 10 लोगों का इलाज चल रहा है, इसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

दरअसल इससे पहले भी बीजिंग की गंभीर चेतावनियों को दरकिनार करते हुए लाखों लोगों ने लोकतंत्र समर्थक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था. बारिश के बावजूद विक्टोरिया पार्क प्रदर्शनकारियों से भर गया था. जहां इसके बाद हांगकांग में मौजूद यूनाइटेड किंगडम के दूतावास में काम करने वाले एक अधिकारी को चीनी अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया था. चीनी अधिकारियों का आरोप था कि सायमन चेंग पर कई तरह के नियमों के उल्लंघन करने का आरोप है.

 

 

LIVE TV