हस्तिनापुर से चलकर आज बुलंदशहर पहुंची गंगा यात्रा, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सहित कई नेता रहे मौजूद

REPORT:- कपिल सिंह/बुलंदशहर

हस्तिनापुर से चलकर गंगा यात्रा आज बुलंदशहर पहुंची यात्रा में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के साथ दो केंद्रीय मंत्री और 8 राज्यमंत्री समेत बुलंदशहर के सातों विधायक मौजूद रहे। यात्रा हापुड़ के ब्रजघाट से बुलंदशहर के स्याना, जहांगीराबाद होते हुए छोटी काशी अनूपशहर पहुंची।

हालांकि इस दौरान जगह जगह हुए स्वागत समारोह के चलते यात्रा समय से लगभग 5 घन्टा लेट अनूपशहर के मस्तराम गंगा घाट पहुंची। मगर घाट पर बेसब्री से गंगा यात्रा का इंतज़ार कर रहे श्रद्धालु और सामाजिक लोगों ने डिप्टी सीएम के रथ का भव्य स्वागत किया गया।

गंगा यात्रा का समापन

डिप्टी सीएम ने बताया कि हस्तिनापुर से बुलंदशहर तक ऐसी कोई नगर पालिका, नगर पंचायत नहीं रही जहां उनके रथ का स्वागत न किया गया हो। इस गंगा यात्रा में सबसे ख़ास बात ये देखने को मिली कि डिप्टी सीएम के सामने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति करने के लिए पहुंचे मासूम स्कूली छात्र-छात्रा पूरे ज़ब्ज़े के साथ डिप्टी सीएम के इंतज़ार में डटे रहे।

फर्रुखाबाद में षडदर्शन संत समिति ने निकाली शोभायात्रा, समापन के बाद भक्तगणों को किया प्रसाद वितरण

अनूपशहर के बाद यात्रा नरौरा के लिए रवाना हो गई। ग़ौरतलब है कि गंगा यात्रा में मौजूद मंत्री आज बुलंदशहर के नरौरा के बसी घाट पर ही प्रवास करेंगे जबकि कल ये यात्रा अलीगढ के लिए रवाना होगी।

LIVE TV