मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स रहा 53 अंक नीचे

हल्की गिरावटमुंबई| देश के शेयर बाजार में मंगलवार को हल्की गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 52.51 अंकों की गिरावट के साथ 27,235.66 पर और निफ्टी 14.80 अंकों की गिरावट के साथ 8,398.00 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 43.65 अंकों की बढ़त के साथ 27331.82 पर खुला और 52.51 अंकों या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 27,235.66 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27381.43 के ऊपरी और 27179.19 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी रही। एनटीपीसी (3.08 फीसदी), एशियन पेंट (2.72 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.98 फीसदी), हिंद यूनिलीवर (1.52 फीसदी) और हीरोमोटोको (1.30 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – रिलायंस (3.31 फीसदी), कोल इंडिया (2.14 फीसदी), ओएनजीसी (1.74 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (1.68 फीसदी) और एचडीएफसी (1.02 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 2.25 अंकों की बढ़त के साथ 8,415.05 पर खुला और 14.80 अंकों या 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 8,398.00 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,440.90 के ऊपरी और 8,378.30 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में मिला-जुला रुख देखा गया। मिडकैप 0.21 अंकों की गिरावट के साथ 12672.79 पर और स्मॉलकैप 42.67 अंकों की बढ़त के साथ 12804.76 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही। तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.03 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.60 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.32 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (0.22 फीसदी) और रियल्टी (0.20 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- ऊर्जा (2.11 फीसदी), धातु (1.52 फीसदी), तेल एवं गैस (1.39 फीसदी), दूरसंचार (0.39 फीसदी) और वाहन (0.20 फीसदी)।

सेंसेक्स में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,366 शेयरों में तेजी और 1,378 में गिरावट रही, जबकि 177 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

LIVE TV