
मुंबई। फिल्म ‘कैदी बंद’ का नया गाना हलचल लॉन्च हुआ है। यह फिल्म का दूसरा गाना है। फिल्म का दूसरा गाना ‘हलचल’ जोश से भरपूर है। इससे पहले फिल्म ‘कैदी बंद’ ऑडियो जूकबॉक्स लॉन्च हो चुका है। ऑडियो जूक बॉक्स की लॉन्चिंग से फिल्म के सभी गाने सामने आ चुके हैं।
इससे पहले केवल फिल्म ‘कैदी बंद’ के गानों का ऑडियो सामने आया है। अब फिल्म के दूसरे गाने का वीडियो भी सामने आया है। जूकबॉक्स और दूसरे गाने के अलावा फिल्म का पहला गाना ‘आई एम इंडिया’ लॉन्च हुआ था।
फिल्म के दोनों गानों आई एम इंडिया और हलचल को अरिजीत सिंह और यशिता शर्मा ने गाया है। दोनों गाने का म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने दिए हैं। वहीं पहले गाने के बोल हबीब फैज़ल ने लिखे थे हैं और दूसरे के कौसर मुनीर ने लिखे हैं।
यह भी पढें: लॉन्च हुआ ‘शुभ मंगल सावधान’ का सुपरकूल ट्रेलर
पहले गाने के बोल में देश की छोटी से छोटी झलक दिखाने की कोशिश की गई है। गाने के बोल में खाने के स्वाद से लेकर गाने, त्योहार और बोली तक का जिक्र है। वहीं दूसरे गाने के जरिए किरदारों ने अपने दिल के जज्बात व्यक्त किए है।
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘कैदी बंद’ से कई नए टेलेंट सामने उभर कर आएंगे। इस फिल्म से राज कपूर के नाति और रणबीर कपूर के भाई आदर जैन बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।
यह भी पढें: पिछले कंटेस्टेंट की हरकतों का नए कॉमनर्स भुगतेंगे हर्जाना
सिर्फ आदर जैन ही नहीं उनके अपोजिट नजर आने वाली आन्या सिंह भी यशराज फिल्म्स की नई खोज के रूप में सामने आई हैं। आन्या भी ‘कैदी बंद’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।
फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। अब इसका पहला गाना भी लॉन्च हो गया है। फिल्म में सात अंडर ट्रायल कैदियों की कहानी दिखाई गई है। फिल्म कैदी बंद पर्दे पर 25 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
A hope. A dream. A movement. Feel it rise within you with @QaidiBand’s song #Hulchul | @AadarJain | @anyasinghoff https://t.co/x48wnMPA4o
— Yash Raj Films (@yrf) August 1, 2017