हर्षवर्धन ने स्वीकार की असफलता, ‘मिर्जिया’ हर किसी के लिए नहीं

हर्षवर्धन कपूरमुंबई| एक्टर हर्षवर्धन कपूर की डेब्यू फिल्म ‘मिर्जिया’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही।

हर्षवर्धन ने फिल्म की असफलता को स्वीकार किया और कहा कि यह फिल्म हर व्यक्ति के लिए नहीं है।

यह भी पढ़ें; इस करवाचौथ पर मिलेगा सौ व्रतों का वरदान

हर्षवर्धन ने कहा, “मिर्जिया’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। यह फिल्म सभी के लिए नहीं है। हर फिल्म की अपनी नियति होती है। मुझे लगता है ‘मिर्जिया’ एक कला फिल्म है। यह एक खूबसूरत फिल्म है और समय के साथ इसे भी अपनी जगह मिल जाएगी।”

हर्षवर्धन कपूर का स्टाइल

हर्षवर्धन अनिल कपूर के बेटे ने शनिवार को फिल्मफेयर ग्लैमर और स्टाइल अवार्ड के दौरान रेड कार्पेट पर राकेश ओम प्रकाश मेहरा की इस महत्वकांक्षी फिल्म के बारे में बात की।

यह भी पढ़ें; सावधान इंडिया को होस्ट करेंगे रवि किशन

25 वर्षीय हर्षवर्धन ने कहा, “मैंने फिल्म में कोई भी पारंपरिक चीजें नहीं की। वहीं किरदार के लिए मैंने बड़ी-बड़ी दाढ़ी रखी और एक असभ्य व्यक्ति की भूमिका निभाई है। फिल्म में प्रेम कहानी को संगीत के माध्यम से समझाया गया है। दर्शकों के लिए फिल्म में काफी कुछ नया है।”

LIVE TV