हरियाणा : स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आरोप, दिल्ली ने लूटा हमारा ऑक्सीजन टैंकर, अब दी जाएगी पुलिस सुरक्षा

हरियाणा में आक्सीजन की कमी पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी ऑक्सीजन दिल्ली को देने को मजबूर किया गया। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हम पहले अपनी जरूरतों को पूरा करेंगे उसके बाद किसी और को दिया जाएगा।

अनिल विज ने आरोप लगाया कि फरीदाबाद जा रहे हमारे दो ऑक्सीजन टैंकरों में से एक दिल्ली सरकार ने लूट लिया। जिसके बाद अब ऑक्सीजन टैंकरों को पुलिस सुरक्षा देने का निर्णय लिया गया है। वहीं हरियाणा में अब रेमडेसिविर बिना आधार कार्ड के नहीं मिलेगी। सरकार ने कालाबाजारी रोकने के लिए यह निर्णय लिया है। इस बाबत ड्रग विभाग के अफसरों को आदेश भी दे दिया गया है। रेमडेसिविर के अंबाला गोदाम पर ड्रग कंट्रोल विभाग के अफसरों को तैनात किया गया है। आपको बता दें कि रेमडेसिविर का मुख्य गोदाम अंबाला में है।

LIVE TV