हरियाणा में फिर बन सकती है BJP की सरकार, एग्जिट पोल में इतनी सीटों पर आगे

हरियाणा में सोमवार को विधानसभा चुनाव के मतदान संपन्न हो गए. सोमवार शाम 6 बजे तक यहां की 90 विधानसभा सीटों पर तकरीबन 65 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

विधानसभा चुनाव

मतदान खत्म होते ही कई एजेंसियों ने अपना एग्जिट पोल जारी किया है, जिसके मुताबिक हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार वापसी करती दिख रही है.

पोल ऑफ द पोल्स के मुताबिक, बीजेपी को 70 और कांग्रेस गठबंधन को 12 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 8 सीटें जाने का अनुमान है. अलग अलग एजेंसियों के आंकड़े देखें तो सीएनएन-न्यूज18 एग्जिट पोल में बीजेपी को 75 और कांग्रेस को 10 सीटों का अनुमान जताया गया है.

370 का विरोध करने पर मलेशिया को मिली यह सजा, कभी सोची भी नहीं होगी

टाइम्स नाऊ ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को 71 और कांग्रेस को 11 सीटें दी हैं. अन्य के खाते में 8 सीटें जाने का अनुमान है. एबीपी-सी वोटर ने बीजेपी को 72 और कांग्रेस को 8 सीटें दी हैं. अन्य के खाते में 10 सीटें जाती दिख रही हैं.

LIVE TV