हरिद्वार : मनचले को युवती ने बीच सड़क पर सिखाया सबक, चप्पलों से कर दी धुनाई

उत्तराखंड के हरिद्वार में एक युवती को बार-बार कॉल करना और अश्लील मैसेज भेजना युवक को भारी पड़ गया। युवक द्वारा की जा रही इन हरकतों से परेशान युवती ने जब इस घटना की शिकायत अपने घर वालों से की तो उसके परिजन काफी ज्यादा नाराज हुए। यही नहीं युवती के परिजनों ने युवक को रास्ते में ही पकड़ लिया और उसकी जमकर चप्पलों से धुनाई कर दी।

इस दौरान पकड़ में आए युवक को युवती ने भी जमकर चप्पलों से पीट दिया। यह घटना ज्वालापुर क्षेत्र के जटवाड़ा पुल के पास की बताई जा रही है। जहां युवती द्वारा इस तरह एक युवक को चप्पलों से पीटता देखकर खासा संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। मारपीट के दौरान मौके पर मौजूद लोगों में से ही किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर डाल दिया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से युवक पिटाई के बाद हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है और आगे कभी ऐसी हरकत ना करने की बात कह रहा है। वहीं इस पूरी घटना को लेकर युवती का कहना है कि युवक कई दिनों से उसे अश्लील मैसेज कर रहा था और कॉल करके परेशान कर रहा था। युवती द्वारा कई बार मना किए जाने और हिदायत देने के वावजूद युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। हालांकि ज्वालापुर कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है।

LIVE TV