49 दिन से डीडीओ कोड की बहाली की मांग को लेकर शिक्षक और कर्मचारी का धरना जारी

रिपोर्ट – संजय पुंडीर हरिद्वार

हरिद्वार। हरिद्वार ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारी पिछले 49 दिन से डीडीओ कोड की बहाली की मांग को लेकर लगातार धरने पर बैठे हुए हैं मगर ना तो शासन और ना ही कॉलेज प्रबंधक इन शिक्षकों और कर्मचारियों की आवाज सुन रहा है इसी को लेकर आज शिक्षकों और कर्मचारियों ने ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज परिसर में बर्तन बजाकर शासन और कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की शिक्षक और कर्मचारी कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर डीडीओ कोड बाहर नहीं होता है तो आने वाली 27 जनवरी के बाद आयुर्वेदिक कॉलेज में तालाबंदी कर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

हरिद्वार ऋषिकुल आयुर्वेद

शिक्षक और कर्मचारी पिछले 49 दिनों से आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं मगर अब तक शासन और कॉलेज प्रबंधक द्वारा उनसे कोई वार्ता नहीं किए जाने के आक्रोश में आज शिक्षक और कर्मचारियों ने बर्तन बजाकर विरोध प्रदर्शन किया शिक्षकों और कर्मचारियों का कहना है कि हम पिछले 49 दिनों से डीडीओ कोड की बहाली को लेकर धरने पर बैठे हैं मगर कहीं पर भी हमारी सुनवाई नहीं हो रही है इसलिए आज हमने बर्तन बजाकर शासन और कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है इनका कहना है कि हमने  ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज प्रबंधक को 15 दिन का समय दिया है और 27 तारीख को वह पूरा होने वाला है अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो हम 28 तारीख से आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में पूर्णता तालाबंदी कर उग्र आंदोलन करने पर विवश हो जाएंगे।

लोकदल नेताओं ने कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर मांगी नौकरी और अर्थिक मदद 

ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारी अपनी मांगे माने जाने तक पीछे हटने को तैयार नहीं है और अब उन्होंने चेतावनी दे दी है कि अगर 27 तारीख तक इनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो ऋषि कुल आयुर्वेदिक कॉलेज में पूर्णता तालाबंदी कर इनके द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा अब देखना होगा कब तक शासन और कॉलेज प्रबंधक इन से वार्ता कर इनका धरना खत्म करवाता है ।

 

 

 

 

LIVE TV