हरदोई में सावन के पहले दिन शिव मंदिरों में लगा भक्तों का ताता

Report-आदर्श त्रिपाठी/हरदोई

हरदोई में शिव मंदिरों में सावन के पहले दिन विशेष तैयारियां की जा रही हैं मंदिरों में भगवान भोलेनाथ के भक्तों का तांता लगा हुआ है भक्तजन गंगाजल बेलपत्र नए वेद भांग धतूरा आदि चढ़ाकर शंकर जी को प्रसन्न कर रहे हैं.

शिव मंदिर

भगवान देवाधिदेव महादेव त्रिपुरारी हैं तस्वीरों में यह हरदोई का नीलकंठेश्वर महादेव का मंदिर है जहां सावन की शुरुआत से ही विशेष पूजा-अर्चना की तैयारियां शुरू हो गई हैं.

गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार,साथी फरार

सुबह सवेरे मंदिर में भोलेनाथ के भक्त आना शुरू हो गए थे गंगाजल ,बेलपत्र ,भांग ,धतूरा ,नैवेद्य ,चंदन आदि से भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना शुरू हो गई है मंदिरों में भीड़ दिखनी शुरू हो गई है शिवलिंग की पूजा अर्चना में भक्तजन लगे हुए हैं

LIVE TV