गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार,साथी फरार

रिपोर्ट: जावेद चौधरी/गाजियाबाद

गाजियाबाद एसएसपी के आदेश पर चल रहे क्रैकडाउन को लेकर पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद नजर आ रही है। इसी मामले में लोनी ट्रॉनिका सिटी पुलिस और दो बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है।

मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गोली लगने से घायल हो गया और एक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश पर हत्या, लूट, डकैती, चोरी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं ।

बदमाश गिरफ्तार

सीओ राजकुमार पांडे ने बताया कि ट्रॉनिका सिटी एरिया में सूचना मिली कि दो बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं। इसी बीच टोनिका सिटी इंस्पेक्टर ने अपनी टीम को बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगा दिया और वही चेकिंग करने लगे।

चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार संदिग्ध युवकों को रुकने का इशारा किया जिन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से बिरजू पहाड़ी नामक बदमाश घायल हो गया और एक बदमाश रात का अंधेरा का फायदा उठाकर बदमाश फरार हो गया।

आज से शुरू हो रहा है श्रावण महीना, भोले की इस तरह पूजा करने से मिलता है मनचाहा वरदान

घायल बदमाश पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वही लूट, चोरी, डकैती, हत्या के मामलों में मुकदमे दर्ज किए गए थे। और यह शातिर किस्म का बदमाश है।

बदमाश के कब्जे से एक बाइक तमंचा कारतूस बरामद किए गए हैं। घायल बदमाश के साथी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LIVE TV