हरदोई बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान की उड़ी धज्जियां, छात्राओं ने लगाए प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप

REPORT:- ARVIND TIWARI/HARDOI

जिला अधिकारी से मिलने को लगभग एक दर्जन छात्राएं बिना किसी सूचना के बस से सण्डीला से हरदोई कलेक्ट्रेट पहुंच गयी परन्तु किसी को भनक भी नही लगी वहीं रोते सिसकते उन छात्राओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को सुनाई आप बीती,छात्राओं के अनुसार हॉस्टल में उठवाया जाता है कूड़ा ,जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर छात्राओं को किया गया.

लगाए आरोप

अपमानित , 60 किलोमीटर दूर चलकर आयी छात्राओं ने अफसरों के सामने रोया अपना दुखड़ा , आंसुओ से भीगे चेहरे लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में बताई अपनी दुःख भरी दास्तान ,डीआईओएस और सिटी मजिस्ट्रेट ने कही दोषियों पर कार्रवाई की बात,परीक्षा छोड़ कर अपनी परेशानियां बताने आयी थी सण्डीला के जीजीआईसी की छात्राएं।

राजकीय बालिका इंटर कालेज (जीजीआईसी) सण्डीला की छात्राओं ने कालेज प्रिंसिपल चौकीदार व रसोइया पर शोषण और उत्पीड़न का आरोप लगाया।आज कलेक्ट्रेट पहुंची छात्राओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को अपना दुखड़ा सुनाया और न्याय की गुहार लगाई।छात्राओं ने बताया कि उनके कॉलेज में लंबे समय से शोषण किया जा रहा है। चपरासी होने के बावजूद पूरे कालेज की सफाई-धुलाई उनसे कराई जाती है।

जौनपुर जिला अस्पताल में पानी पीने से मरीज की मौत, परिजनों ने शुरू किया हंगामा

यही नही कॉलेज का चपरासी मानसिंह उन्हें गलत नजर से देखता है। छात्रावास में वह गेट बिना लॉक किये अंदर घुस आता है।कई बार छात्राएं कपड़े बदल रही होती है, फिर भी वह अंदर घुस आता है। कई बार प्रिंसिपल से शिकायत भी की गई पर छात्राओं की समस्या को अनदेखा कर दिया गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने तत्काल डीआईओएस वीके दुबे को कार्यालय बुलाकर जानकारी ली। डीआईओएस ने प्रिंसिपल और चपरासी पर कार्यवाही करने की बात कही है।

LIVE TV