हरदोई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पूरे देश में नंबर 1

Report-आदर्श त्रिपाठी/Hardoi  

हरदोई में पूर्व में किसानों को दी गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की प्रगती बेहतर है जिला कृषि अधिकारी की मानें तो उत्तर प्रदेश ही नहीं वरन पूरे देश में हरदोई किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी गई किसानों को राशि के मामले में नंबर वन पर है।

किसान योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना हरदोई  के किसानों के लिए सबसे ज्यादा हितकर साबित हुई है. जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार साहू के मुताबिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अंतर्गत जनपद की प्रगति बहुत बेहतर है.

तीन लाख 41 हजार पहले चरण में लाभार्थियों को दो किस्तों में लाभ दे चुके हैं, इस प्रगति के आधार पर हम प्रदेश में ही नहीं वरन पूरे देश में नंबर वन पर है.

इसके अलावा जो किसान छूटे हुए हैं  वाह किसान चार संलग्न के साथ जैसे घोषणा पत्र खतौनी आधार कार्ड बैंक डिटेल के साथ में एक फार्म भरकर के संबंधित तहसील में जमा करा दें उनको शीघ्र ही इसका लाभ मिल जाएगा अभी नया शासनादेश हुआ है.

एबीबीपी के छात्रों ने कृषि महाविद्यालय के संचालन को लेकर लगाया जाम

उसके अनुसार सभी तरह के किसान अर्थात लघु सीमांत की बाध्यता खत्म हो गई है. चाहे वह बड़े किसान हो चाहे उनके पास 10 हेक्टेयर जमीन हो चाहे 2 बीघे जमीन हो हर किसान जिसके नाम भूमि खतौनी में दर्ज है.

वह किसान इस योजना के अंतर्गत पात्र है जो किसान यदि आयकर दे रहा है वह किसान इसमें अपात्र है। 

LIVE TV