एबीबीपी के छात्रों ने कृषि महाविद्यालय के संचालन को लेकर लगाया जाम

Report-आदर्श त्रिपाठी/Hardoi

हरदोई में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने  राजकीय कृषि विद्यालय को संचालित कराने के लिए महाविद्यालय के गेट से रोड तक धरना दिया था.

जिसके बाद बिलग्राम रोड पर जाम लगाकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की थी. इससे बिलग्राम रोड पर दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. जाम की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया था।

प्रदर्शन

तस्वीरों में हंगामा कर रहे हैं लोग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता व छात्र हैं हंगामे की वजह हरदोई में राजकीय कृषि महाविद्यालय का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा उद्घाटन किया गया था.

इसके बावजूद महाविद्यालय का संचालन अभी तक नहीं शुरू हुआ है इस संबंध में कई बार जिला प्रशासन को महाविद्यालय संचालित कराने के संबंध में ज्ञापन भी दिए गए हैं.

हरदोई में अवैध शस्त्र बनाने की सूचना पर दबिश देने गई पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल

इसके बावजूद महाविद्यालय का संचालन होने को लेकर कोई कार्यवाही नहीं हुई है इसलिए यह लो धरना प्रदर्शन कर विद्यालय खुलवाए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं और जाम लगा रहे हैं.

वही सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह के मुताबिक इन लोगों के मांग पत्र को शासन को प्रेषित कर दिया गया है इस पर वहीं से कोई भी कार्यवाही संभव है। 

LIVE TV