
Report – Vinnet Tiwari
हमीरपुर। यूपी के हमीरपुर जिले के राठ कस्बे के मराठीपुरा में लेखपाल संघ के अध्यक्ष समेत दो लोगों से विवाद के बाद गोली चलने से एक युवक की मौत हो गयी और लेखपाल संघ का अध्यक्ष गोली लगने से घायल हो गया।
उसे आनन-फानन नजदीक के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से डाक्टरों ने उसे झांसी मेडिकल कालेज के लिये रेफर कर दिया। पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। एहतियातन कई थानों का पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है। घटना से लेखपालों में आक्रोश गहरा गया है।
मामला हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली कस्बे के चरखारी रोड मुहाल का है जहाँ के निवासी सुरेश कुमार यादव लेखपाल संघ का अध्यक्ष है। लेखपालों की समस्याओं को लेकर उसने आज ही साथी लेखपालों के साथ ज्ञापन दिया था।
अयोध्या विवाद पर ऑल इंडिया पर्सनल ला बोर्ड को कोर्ट का फैसला नामंजूर, रिव्यू याचिका करेगा दाखिल…
इसके बाद शाम वह कस्बे के मराठीपुरा के पास अपने साथियों से बातचीत कर रहे थे, तभी उन्हीं का पड़ोसी रघुवीर यादव मौके पर आ गया और पुरानी रंजिश को लेकर दोनों में मारपीट शुरू हो गयी। इसी बीच दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग कर दी गयी जिससे सुरेश यादव और रघुवीर यादव गोली लगने से घायल हो गये।
आनन-फानन दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां रघुवीर यादव को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर हालत होने पर लेखपाल संघ के अध्यक्ष सुरेश यादव को झांसी मेडिकल कालेज के लिये रेफर कर दिया गया।
इस घटना की खबर पाते ही राठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक,सीओ व एसडीएम फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। स्थिति की गंभीरता को देखते हुये मुस्करा और आसपास के थानों का पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है।
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, इस वारदात के पहले बदमाशों पर लगे थे ये संघीन आरोप…
हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि लेखपाल संघ के अध्यक्ष सुरेश यादव व पड़ोसी रघुवीर यादव के बीच किसी कारणवश गोली चली है जिसमे एक कि मौत हो गई है जिसके आधार पर मुकदमा लिखकर बयान लिए जा रहे है और गोली चलने के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है। एहतियातन पुलिस बल मौके पर तैनात है।