अयोध्या विवाद पर ऑल इंडिया पर्सनल ला बोर्ड को कोर्ट का फैसला नामंजूर, रिव्यू याचिका करेगा दाखिल…  

 रिपोर्टरूपेश श्रीवास्तव

 अयोध्या। अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला तो आ गया लेकिन एक बार फिर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने रिव्यू याचिका को दाखिल करने फैसला किया है।

अयोध्या मामले

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड की याचिका पर मुस्लिम पक्षकार हाजी महबूब ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला शक पैदा करने वाला है।यह फैसला जो भी आया है। हम इस फैसले से असंतुष्ट हैं उन्होंने कहा 5 एकड़ जमीन पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।अभी हम रिव्यू याचिका दायर करेंगे।

देर रात सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, इतने लोगों की हालत नाजुक…

तब 5 एकड़ जमीन के बारे में सोचेंगे।वही मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड की रिव्यू याचिका दाखिल करने पर इकबाल अंसारी ने कहा है। जब वहाँ सुलह समझौता के लिए पार्टी बुलाई गई थी तो वहां 25 पक्षकार बुलाए गए थे 14 पक्षकार लिखा पढ़ी में हाई कोर्ट में है हम सबके जिम्मेदार नहीं हैं।हम अपने आप के जिम्मेदार हैं क्योंकि हमारी कमेटी हैं कमेटी के लोग हैं।

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, इस वारदात के पहले बदमाशों पर लगे थे ये संघीन आरोप…  

किसी कमेटी से किसी का कोई विरोध नहीं है हमारे जाने से और ना जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता केवल हिंदुस्तान का कानून है उन्होंने कहा हम हिंदुस्तान के संविधान को अच्छे तरीके से माना है पूरे देश दुनिया को अच्छा संदेश दिया है वही इस फैसले को सभी ने माना है।यह हमारे देश का संविधान है।मैं किसी को कुछ नहीं कहता मेरा एक मजहब है चाहे वह हिंदू पक्षकार हो या मुस्लिम पक्षकार हो हमारा अच्छा संदेश देना लोगों का काम है।जो लोग हमारी बातों का अमल करेंगे वही हमारे सबसे अच्छा है

 

 

LIVE TV