हमीरपुर में पीसीएफ खाद खरीद केंद्र पर किसानों से बदसलूकी कर रहे शराबी कर्मचारी

REPORT:-VINEET KUMAR TIWARI/HAMIRPUR

किसानों को खाद मिले या न मिले, लेकिन हमे शराब जरूर मिलना चाहिए जी है यही हाल है हमीरपुर के कुछ पीसीएफ खाद खरीद केंद्र का जहां किसान जब खाद लेने पीसीएफ केंद्र जाते है तो वंहा  संचालक उनके साथ गली गलौज करते है और भगा देते है.

लेकिन इस बार किसानों ने मोबाईल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर उनकी इस हरकत को कैमरे में कैद कर लिया जब केंद्र संचालक से किसानो ने बात की तो उनका कहना है की कल शादी में पी ली थी जो अभी तक नही उतरी है।

शराबी कर्मचारी

जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। इन केन्द्रो के संचालको का किसानो के साथ दुर्व्यवहार किये जाने से नाराज ग्रामीणों ने शिकायत उप जिलाधिकारी से करते हुये कार्यवाही की मांग की है।

मामला हमीरपुर जिले के मौदहा थाना क्षेत्र का है जन्हा खाद की आपूर्ति के लिये सरकार द्वारा पीसीएफ केंद्र खोले गये है। जब किसान खाद लेने जाते हैं तो उनके साथ दुर्वयवहार किया जाता है और उनको खाद भी नही दी जाती है। किसानो का आरोप है की केंद्र संचालक मनमाने ढंग से खाद वितरण करते है और साथ ही गाली गलौज भी करते है।

सत्संग से लौट रही महिला के साथ दो युवकों ने किया दुष्कर्म, सभी आरोपी हिरासत में

वही केंद्र संचालक का कहना है की कल रात में  शराब ज्यादा पी ली थी जो अभी नहीं उतरी है। जिसका वीडियो किसानो ने बनाकर वायरल कर दिया है। नाराज किसानो ने एसडीएम् को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है और किसानों की शिकायत के बाद आलाधिकारी जांच कर कार्यवाही की बात कह रहे है. ऐसे अब देखना यह होगा कि शराबी कर्मचारियों पर अधिकारी कब तक कार्यवाही करते है।

LIVE TV