हमीरपुर पहुंची साध्वी निरंजन ज्योति, सम्मान समारोह में लिया भाग

REPORT:- VINEET KUMAR TIWARI/HAMIRPUR

यूपी के हमीरपुर जिले में मनाये जा रहे यूपी दिवस में शामिल होने केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति आज यहां पहुची, यहां उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेते हुये उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगो को सम्मानित करते हुये यूपी को सदाचार और सद्भावना वाला प्रदेश बताया. वही केंद्रीय मंत्री ने caa को जरूरी बताते हुए जगह जगह हो रहे प्रदर्शनों को विरोधियों की साजिश बताया.

सादवी निरंजन ज्योति

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने caa का विरोध के रहे लोगो को विरोधियों की शाजिस बताते हुए प्रदर्शनों पर युपी के सीएम योगी द्वारा नजर रखने की बात कही और कहा कि   यह कानून कांग्रेश की सरकार में लायी थी अब वो खुद क्यो इसका विरोध कर रहे है.

कासगंज में 26 जनवरी को लेकर हाई अलर्ट पर प्रशासन

साध्वी ने गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान का समर्थन किया उसने उन्होंने अखिलेश यादव से caa पर बहस करने की बात कही थी ,साध्वी ने कहा कि पहले अखिलेश caa पर बहस करें,

फिर वो विकास के मुद्दों पर भी बहस कर सकते है ,सब को मालूम है कि सपा सरकार में कैसा विकास हुया था, फिर साध्वी ने यह भी कहा कि शायद अल्पसंख्यको का दुख उन्होंने दिखाई नही देता है !

LIVE TV