‘इस दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी है अमेरिका’

हमास आंदोलन गाजा। गाजा में हमास आंदोलन के एक शीर्ष नेता फथी हमाद ने शनिवार को अमेरिका के उस निर्णय की निंदा की है, जिसमें अमेरिकी विदेश विभाग ने उन्हें वैश्विक आंतकवादियों की सूची में शामिल कर दिया है। उन्होंने कहा कि खुद को पाक साफ़ बताने वाला अमेरिका ही सबसे बड़ा आतंकी है|

हमास आंदोलन के नेता का बयान

हमाद ने एक बयान में कहा, “वेस्ट बैंक और जेरूसलम में इजरायल ने हमारे लोगों पर हमला किया। अमेरिकी प्रशासन ने इसकी प्रशंसा की और मुझे वैश्विक आतंकवादियों की सूची में शामिल कर दिया।”

हमाद ने कहा, “यहूदी आतंकवाद का सबसे बड़ा समर्थक अमेरिकी प्रशासन है।”

हमास आंदोलन के नेता ने यह भी कहा कि इस प्रकार के फैसले उन्हें नहीं डरा सकते और न ही उनके लोगों के अधिकारों की रक्षा की प्रतिबद्धिता को तोड़ सकते हैं।

गाजा में हमास आंदोलन के प्रवक्ता सामी अबु जुहरी ने इस बीच कहा कि अमेरिका का निर्णय एक महत्वपूर्ण और खतरनाक घटना है, जिससे साफ होता है कि ओबामा प्रशासन इजरायली कब्जे के प्रति पक्षपाती है।

मीडिया रपटों के अनुसार, अमेरिकी विदेश विभाग हमाद को दुनिया का एक शीर्ष आतंकवादी मानता है, जो अमेरिकी नागरिकों और राष्ट्रीय सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और अमेरिकी विदेशी मामलों के लिए खतरा है।

LIVE TV