हमसफ़र से “सफर” होगा आसान, इलाहाबाद से नई दिल्ली के बीच शुरू होगी ‘हमसफर एक्सप्रेस’

REPORT-SYED/PRAYAGRAJ

प्रयागराज से दिल्ली के लिए ट्रेन में सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, इलाहाबाद जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस में अब चार स्लीपर कोच भी जोड़े जा रहे हैं ।

रेलवे बर्ड ने  इसके लिए मंजूरी दे दी है साथ ही ट्रेन की गति भी बढ़ाकर 130 किलोमीटर प्रति घंटा भी कर दी गई है। 13 सितंबर से दुरंतो एक्सप्रेस को बंद करके शुरू की जा रही है.

हमसफ़र एक्सप्रेस

हमसफर एक्सप्रेस से मुसाफिरों को यह सहूलियत मिल रही है । हमसफर एक्सप्रेस में अब तक एसी थ्री कोच ही लगे हुए थे। इससे कम किराये वाले स्लीपर दर्जे में दिल्ली तक सफर करने वालो को ये ट्रैन रास नही आ रही थी।

गाजियाबाद में एनजीटी के आदेश पर गिराये गये अवैध मकान, लोगों ने जताया विरोध

जिसको देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे के जीएम राजीव चौधरी ने हमसफर एक्सप्रेस में स्लीपर कोच को जोड़ने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा जिसके बाद इसको  मंजूरी मिल गई ।

उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ अजीत सिंह ने बताया कि 13 सितंबर से हमसफर एक्सप्रेस दिल्ली के लिए रोजाना चलेगी हफ्ते में चार दिन जंक्शन से नई दिल्ली और 3 दिन आनंद विहार टर्मिनल के लिए चलेगी।

हमसफर एक्सप्रेस में चार स्लीपर कोच को जोड़ने से ट्रेन कुल 22 कोच की होगी जबकि चार स्लीपर कोच बढ़ाने के बाद 320 यात्रियों को इस ट्रेन में स्लीपर का सफर मिलने लगेगा.

 

LIVE TV