गाजियाबाद में एनजीटी के आदेश पर गिराये गये अवैध मकान, लोगों ने जताया विरोध

रिपोर्ट- जावेद चौधरी/गाजियाबाद

गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारियों द्वारा अर्थला झील पर बने लगभग 50 मकानों को फिलहाल खाली कराया जा रहा है। हालांकि लोग इस बात का लोग विरोध भी कर रहे हैं ।

लेकिन एनजीटी के सख्त निर्देश है कि मकानों को जल्द से जल्द खाली कराकर तोड़ा जाए। इस मामले में एनजीटी द्वारा गाजियाबाद डीएम को तलब भी किया जा चुका है।

मकान गिराए

यही वजह है कि अधिकारी इस बार पूरे लाव लश्कर के साथ अर्थला झील पर बने अवैध मकानों को तोड़ने के लिए पहुंचे हैं। और उन्हें खाली कराकर तोड़े जाने की प्रक्रिया जारी कर दी गई है। जिन लोगों के मकान तोड़े जा रहे हैं।

बागपत में टायर चोरी के विरोध में खूनी संघर्ष, दर्जन भर लोग घायल

उनकी आंखों में आंसू है,  सोचने को मजबूर हैं कि अब खुले आसमान में उन्हें सोना पड़ेगा। हालांकि प्रशासन द्वारा अब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।

लेकिन इस बात की मांग लगातार लोगों के द्वारा की जा रही है ।यदि उनके मकान तोड़े जाएंगे तो उन्हें कहीं और भी आशियाना दिया जाए।

LIVE TV