आलिया को ‘हमसफर’ बनाना चाहते हैं वरुण, सुना रहे दिल का हाल

हमसफरमुंबई। आलिया भट्ट और वरुण धवन की आने वाली फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्‍हनिया’ का नया गाना ‘हमसफर’ लॉन्‍च हो चुका है। हमसफर से आलिया को अपने दिल का हाल बयां करते नजर आ रहे वरुण।

इस रोमांटिक गाने के बोल और म्‍यूजिक अखिल सचदेवा ने दिया है। हमसफर के बोल अैर म्‍यूजिक सुनने में दिल को छूने वाले हैं। वरुण और आलिया बहुत रोमांटिक नजर आ रहे हैं। इसके अलावा फिल्‍म के दों और गाने रिलीज हो चुके हैं। ‘बद्री की दुल्‍हनिया’ और ‘तम्‍म-तम्‍मा’ को दर्शक द्वारा खूब सराहे जा रहे हैं।

गाने रिलीज होने से पहले एक्‍टर्स अपनी तरफ से इसे प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हमसफर के लॉन्‍च होने से पहले आलिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर गाने के दो बोल गाकर वीडियो डाला था। जिस पर उन्‍होंने वरुण को गाने के आगे के बोल गाने के लिए बोला था। एक्‍टर वरुण धवन ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर कंटीन्‍यू करते हुए गाने के बोल गाकर वीडियो शेयर किया।

‘तम्‍मा-तम्‍मा’ रिलीज होने से पहले भी ऐसा ही कुछ हुआ था। उस वक्‍त भी एक्‍ट्रेस ने सोशल मीडिया का ही सहारा लिया था। गाना रि‍लीज होने से दो दिन पहले उन्‍होंने माधुरी दिक्षित से स्‍टेप्‍स सीखते हुए वीडियो शेयर किया था।

इससे पहले भी दोनों एक्‍टर्स फिल्‍म ‘हम्‍पटी शर्मा की दुल्‍हनिया’ में साथ नजर आ चुके हैं। उसमें फिल्‍माए गया रोमांटिक गाना ‘समझावां’ में दर्शकों ने इनकी जोड़ी को बहुत पसंद किया था। जो कि आज तक लोगो के जहन में है।

धर्मा प्रोडक्‍शन के बैनर तले डायरेक्‍टर शशांक खैतान द्वारा बनी की ये फिल्म 10 मार्च को पर्दे पर रिलीज हो रही है।

 

 

 

देखें वीडियो

LIVE TV