हमले के बाद भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की बढ़ी सुरक्षा, जेड प्लस सिक्योरिटी के साथ होगी बुलेट प्रूफ कार

कुछ दिनों पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (J. P. Nadda) के काफिले पर बंगाल में पत्थराव कर हमला किया गया था। जिसके बाद बीते गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के काफिले पर भी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के समर्थकों द्वारा पत्थर बरसाए गए। इस दैरान उन्हें लिगामेंट फ्रैक्चर की समस्या से गुजरना पड़ा। बता दें कि इस हमलावर अंदाज को मद्दे नजर रखते हुए कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा में बढ़ोतरी कर दी गई है।

सूत्रों को मुताबिक भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा को बढ़ा जेड प्लस (Zed Plus) लकर दी गई है। इस स्तर की सुरक्षा के अंतर्गत उन्हें बुलेट प्रूफ गांड़ी दी जाएगी। गौरतलब है कि बीते दिनों बंगाल के चुनावी दौरे पर जेपी नड्डा भाजपा की कमान संभालने के लिए गए थे जहां उनके काफिले पर कथित तौर पर टीएमसी के समर्थकों ने हल्ला बोल दिया था। वहीं नड्डा ने दावा करते हुए कहा कि वे इस हमले में सिर्फ बुलेट प्रूफ गाड़ी होने के कारण सुरक्षित रहे।

जानकारी के लिए बता दें कि बंगाल में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर सियासत काफी तेज होती जा रही है। वहीं अब बंगाल में भाजपा की कमान संभालने के लिए विजयवर्गीय मौजूद हैं। नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर कई नेताओं ने ममता सरकार की कानूनी व्यवस्था को विफल करार दिया साथ ही ममता सरकार की जमकर आलोचना की। इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) अन्य कई बड़े मंत्री शामिल हैं।

LIVE TV