उतार दिए कपड़े, फिर भी नहीं मिल रहा हॉलीवुड में भाव
न्यूयार्क : मॉडल हन्ना फर्ग्युसन ने मैक्सिम मैगज़ीन के कवर पेज के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया है.
यह मैगज़ीन नवंबर में आएगी.
हन्ना मैगजीन की कवर गर्ल हैं.
कवर पेज से लेकर मैगज़ीन के अंदर के पन्नों में हन्ना की बोल्ड तस्वीरें देखने को मिलेंगी.
यह भी पढ़ें; सलमान नहीं बल्कि इस एक्टर के साथ काम करना चाहती हैं अथिया
हन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीरें शेयर की है.
हन्ना फर्ग्युसन के फोटोशूट
हन्ना इससे पहले भी कई मैगजीन्स के लिए फोटोशूट करवा चुकी हैं. साथ ही हन्ना फूड ब्रांड कार्ल्स जूनियर के लिए भी ऐड कर चुकी हैं.
खबरों के मुताबिक, हन्ना ने ये फोटोशूट हॉलीवुड डायरेक्टर को रिझाने के लिए कराया है, ताकि वह जल्द ही फिल्मों में अपने हुस्न का जलवा बिखेर सकें.
यह भी पढ़ें; औरों को छोड़िए, अब ये एक्ट्रेस फ़िदा हो गई ऐश्वर्या पर
बिकिनी से लेकर ट्रेडिशनल वेस्टर्न आउटफिट में हन्ना ने अपना जादू चला चुकी हैं.
इससे पहले हन्ना ने स्पोर्ट्स इलेस्ट्रेटेड के लिए भी स्विमूसट में फोटोशूट करा चुकी हैं, जिस पर काफी सनसनी मची थी.