उप्र : मौसेरे भाई की हत्या कर शव जंगल में फेंका

हत्‍यामेरठ। उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ के कंकरखेड़ा में शनिवार देर रात एक युवक ने पेशे से राजमिस्त्री मौसेरे भाई को जंगल ले जाकर चाकुओं से गोदकर उसकी हत्‍या कर दी और फरार हो गया। 

हत्‍या कर नाले में फेंक दी लाश

शनिवार सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने शव को नाले में पड़ा देखा। पप्पू के शव को बोरे में बंद कर नाले में फेंका गया था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दायर कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के जवाहर नगर निवासी पप्पू उर्फ नसीम राज मिस्त्री का काम करता था। वह रात को साढ़े आठ बजे अपने घर से सब्जी लेने की बात कहकर निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा।

परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों में पता किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद सुबह ग्रामीणों ने पप्पू के शव को जवाहर नगर के पास जंगल में नाले में पड़ा देखा।

शव को बोरे में बंद कर फेंका गया था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। परिजनों ने शव की शिनाख्त की।

परिजनों का आरोप है कि मौसी के बेटे जवाहर नगर निवासी मोहम्मद अनवर उर्फ लट्टू निवासी ने चाकू से गोदकर हत्‍या की है। पप्पू की पत्नी सफीना का कहना है कि शनिवार रात पप्पू व उसके मौसेरे भाई लट्टू दोनों घर से सामान लेने के लिए निकले थे। इसके बाद से लट्टू तो लौट आया, लेकिन पप्पू पूरी रात घर नहीं पहुंचा।

शनिवार सुबह पप्पू का शव पुलिस ने प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पत्नी सफीना ने पप्पू के मौसेरे भाई लट्टू पर हत्‍या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है।

LIVE TV