हत्या या धोखा : DJ पर नाच रहे एक व्यक्ति की हुई मौत , पुलिस कर रही जाँच !

रिपोर्ट – नदीम अहमद

अमरोहा : ज़िले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां ख़ुशी के माहौल को मातम में बदल दिया गया | हर्ष फायरिंग ने एक बार फिर एक की जान ले ली | अब ये हर्ष फायरिंग थी या सोची समझी हत्या अब इसका खुलासा पुलिस ही करेगी |

एक शादी में डीजे पर नाचते हुए हत्या का मामला सामने आया है । हत्या के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया पुलिस के आला अधिकारियों ने जांच की बात कही है।

दरअसल, हसनपुर कोतवाली इलाके के गाँव सिरसा गुजर में बीती रात शादी के कार्यक्रम में जैसे ही डीजे शुरू हुआ वैसे ही गोली की आवाज़ ने सब को चौका दिया |

और मौके पर लहूलुहान हालात में विजेंदर दिखाई दिया | जिसकी मौके पर मौत हो चुकी है । कुछ लोगों ने इसको डीजे में हर्ष फायरिंग में हुई मौत कहा तो परिवार ने इसको हत्या |

रंगदारी देने से मना करने पर बदमाश ने किया गोली मारने का प्रयास, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात !

विजेंद्र के परिवार की मानें तो गांव के ही कुछ लोगो द्वारा विजेन्दर की हत्या की गई है जबकि अपर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह का कहना है कि अभी तहरीर नही मिली है तहरीर मिलते ही कार्यवाही की जाएगी।

अब इस तरह के कृत्यों पर पुलिस कब लगाम पायेगी ये तो वक़्त ही बताएगा |

 

LIVE TV