हत्यारे को रिहा करने पर US की पाक को लताड़, कहा – दो न्याय वरना हम सजा देने को तैयार

डेनियल पर्ल के हत्यारे की उमर शेख की रिहाई के आदेश के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। अमेरिकी विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकेन ने साफ कहा कि पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला आतंकवाद के पीड़ितों का अपमान करने वाला है। ब्लिंकेन ने कहा कि अपने नागरिक के साथ भयावह अपराध करने के लिए अमेरिका भी उमर शेख को सजा देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

ब्लिंकेन ने कहा कि हमें यह उम्मीद है कि पाकिस्तानी सरकरा न्याय सुरक्षित करने के लिए अफने सभी कानूनी विकल्पों को जल्द समीक्षा करेगी। हम एक अमेरिकी नागरिक के खिलाफ भयानक अपराधों के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका में शेख के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए तैयार हैं।

ज्ञात हो कि पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट की ओऱ से गुरुवार को अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या के मामले में बड़ा फैसला सामने आया था। इसके तहत मुख्य आरोपी ब्रिटिश मूल के अलकायदा आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख को रिहा करने का आदेश दिया था। साल 2002 में कराची में ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल के दक्षिण एशिया ब्यूरो प्रमुख पर्ल (38) का सिर कलम करके हत्या कर दी गई थी।

LIVE TV