हत्यारी पत्नी खुलासा : प्रेमी संग मिल पति को लगाया ठिकाने, चाकू से की हत्या !

रिपोर्ट – फहीम खान

रामपुर :  यूपी के रामपुर में एक सनसनी खेज़ वारदात का खुलासा हुआ है| जहां पत्नी ही निकली क़ातिल | प्रेमी के साथ मिलकर कर डाली पति की चाकू से गोद-गोद कर निर्मम हत्या  |

साले की ही पत्नी से थे आरोपी वसीम के अवैध संबंध । पुलिस ने प्रेमी और पत्नी को किया गिरफ्तार । साथ ही हत्या में शामिल अवैध चाकू और खून में सने कपड़े किये बरामद ।

रामपुर थाना गंज क्षेत्र के फकीरों वाले फाटक के पास रहने वाले मासूम उर्फ नन्ने की चाकू से गोद-गोद कर निर्मम हत्या कर दी गई थी |

जिसमें पुलिस ने पत्नी के कहने पर खलील नाम के निर्दोष व्यक्ति को हत्या के आरोप में जेल भेज दिया था । लेकिन पुलिस को म्रतक मासूम उर्फ नन्ने की पत्नी पर शक हुआ तो गंज पुलिस ने गोपनीय तरीके से जांच की और असली हत्या आरोपी तक पहुँच ही गई |

कुकर्म : महिला का अपहरण कर, 1 महीने तक किया गैंगरेप !

पुलिस के मुताबिक मासूम उर्फ नन्ने की हत्या उसकी ही पत्नी बब्बो ने मिल कर अपने आशिक वसीम के साथ करी थी | यह हत्या उसने अवैध संबंध के चलते की है।

और हत्या का आरोप अपने दुश्मन खलील पर लगा दिया था । बहरहाल, रामपुर एसपी ने घटना का खुलासा करते हुए गंज पुलिस को 5 हज़ार रुपये का इनाम दिया है।  जेल में बंद निर्दोष ख़लील की रिहाई के लिए कोर्ट में रिपोर्ट पेश की है ।

 

LIVE TV