हज यात्रियों को लेकर कश्मीर लौटा पहला विमान

हज कर लौटेश्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को सऊदी अरब से हज कर लौटे तीर्थयात्रियों के यहां श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहले जत्थे की अगवानी की। उन्होंने हज से लौटे यात्रियों का स्वागत किया और मुबारकबाद दी।

हज कर लौटे यात्री

जम्मू एवं कश्मीर से इस साल कुल 6457 हज यात्री गए थे।

वे लोग मदीना से करीब 20 विमानों से श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के लिए उड़ान भरेंगे।

उनके हज से यहां आने के बाद कोई परेशानी नहीं हो और बाद में हवाईअड्डे से अपने-अपने गंतव्य तक बगैर किसी असुविधा के जा सकें, इसकी व्यवस्था की गई है।

सऊदी अरब से श्रीनगर के लिए हज की प्रतिदिन 24 सितंबर से तीन अक्टूबर तक दो उड़ानों की व्यवस्था की गई है।

LIVE TV