मथुरा में स्‍कूल वैन गड्ढे में गिरी, 40 बच्‍चे घायल, एक दर्जन की हालत गंभीर

स्कूल वैनमथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सोमवार तड़के एक स्कूल वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 40 बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों में से करीब एक दर्जन की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़े : चुनाव से पहले RBI देगा तोहफा, भर जाएगी हर व्यक्ति की जेब

सुरीर-सिकंदर रोड पर सोमवार सुबह स्टेयरिंग फेल होने की वजह से एक स्कूल की बस पलटकर पांच फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में 40 से ज्‍यादा बच्चे घायल हो गए, जिसमें एक दर्जन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़े : 2500 से ज्‍यादा कोशिश, 500 में रहा कामयाब, पकड़ा गया देश का सबसे बड़ा बलात्‍कारी 

मथुरा जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि बस की स्टीयरिंग व्हील फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है। घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े : गृह मंत्री के गेस्ट हाउस में चल रहा था हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, कई बड़े चेहरे हो सकते हैं बेनकाब

बस पलटते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को बस से बाहर निकाला। ग्रामीणों ने बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। खबर मिलते ही बच्चों के परिजन और स्कूल मैनेजर मौके पर पहुंचे।

LIVE TV