दलितों से टिकट के लिए सौदा कर रही मायावती : स्वामी प्रसाद

स्वामी प्रसाद मौर्यामुरादाबाद। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्या ने एक बार फिर बसपा प्रमुख मायावाती पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाते हुए उन्हें वोटों का सौदागर बताया।

उन्होंने आरोप लगाया कि अब विधानसभा चुनाव 2017 में मायावती रुपये लेकर टिकट बांट रही हैं।

इसमें भी सभी वर्ग के रेट तय हैं। दलित से 25 लाख रुपये लेकर टिकट दिया जा रहा है।

मौर्या ने कहा कि देश तथा प्रदेश में दलितों की हालत बेहद दयनीय है।

ऐसे में वह 25 लाख रुपये देकर टिकट कैसे खरीद पाएगा। अब लगने लगा है कि मायावती राजनीति नहीं कर रही, वह तो वोटों की एक बड़ी सौदागर बन गई है।

पंचायत भवन में आयोजित समारोह में स्वामी प्रसाद मौर्या ने मायावती को महाभ्रष्ट बताते हुए कहा कि मायावती ने दलितों के नाम पर डॉ. अंबेडकर और कांशीराम के विचारों का सौदा किया है।

उन्होंने कहा कि बसपा मुखिया मायावती की पैसों की भूख के कारण लोकसभा चुनाव 2014 में बसपा का कोई उम्मीदवार नहीं जीत सका।

क्योंकि 2013 से मायावती में बढ़ी पैसों की भूख के कारण मायावती ने रुपये लेकर लोकसभा चुनाव 2014 के टिकट बांटे और इसी के चलते एक भी प्रत्याशी जीत हासिल नहीं कर सका।

सम्मेलन में स्वामी प्रसाद ने सपा को गुंडों की पार्टी बताया।

LIVE TV