स्वामी चिन्मयानंद के बाद अब गिरफ्तार होगी छात्रा, पांच करोड़ की फिरौती मांगे जाने का मामला

दुष्कर्म के आरोप में स्वामी चिन्मयानंद और फिरौती मामले में युवकों को जेल भेजे जाने के बाद एसआईटी के निशाने पर छात्रा भी आ गई है। बताते हैं कि शनिवार को एसआईटी ने कोर्ट पहुंचकर न्यायिक अफसरों से दोनों मामलों को लेकर चर्चा की। एसआईटी के कोर्ट में पहुंचने पर छात्रा की गिरफ्तारी की अटकलें तेज हो गईं हैं। वहीं छात्रा के पिता ने भी बेटी को बचाने के लिए वकीलों से राय मशविरा लेना शुरू कर दिया है।

स्वामी चिन्मयानंद

चिन्मयानंद के खिलाफ दर्ज अपहरण और जान से मारने की धमकी व स्वामी से पांच करोड़ की फिरौती मांगे जाने के मामले में अज्ञात में दर्ज रिपोर्ट की विवेचना एसआईटी ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हाईकोर्ट की निगरानी में शुरू की तो दोनों पक्षों के वीडियो सामने आ गए।

मोबाइल कॉल डिटेल्स आदि के आधार पर एसआईटी ने स्वामी को दोषी माना तो वहीं फिरौती मामले में छात्रा और उसके दोस्त संजय, विक्रम, सचिन को भी दोषी माना क्योंकि दोनों पक्ष वीडियो देखकर मान चुके हैं कि वह लोग दोषी हैं।

आज मोदीमय होगा ह्यूस्टन, बस कुछ ही देर में शुरू होगा PM मोदी का ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम

इसलिए एसआईटी ने जांच के आधार पर दर्ज मामलों में धाराएं बढ़ाते हुए स्वामी और छात्रा के तीनों दोस्तों को शुक्रवार को जेल भेज दिया। अब फिरौती मामले में छात्रा की संलिप्तता और उसकी स्वीकारोक्ति के आधार पर एसआईटी ने छात्रा को निशाने पर ले लिया है।

इसी परिप्रेक्ष्य में एसआईटी के अफसर शनिवार को पहले दोपहर करीब 12:45 बजे और फिर शाम को करीब पौने पांच बजे कोर्ट पहुंचे ताकि छात्रा की गिरफ्तारी का वारंट जारी हो सके और उसकी गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो सके।

LIVE TV