मणिपुर के सीमावर्ती कस्बे में स्वाइन फ्लू से सूअरों की मौत

इंफाल।  मणिपुर-म्यांमार सीमा से लगे एक मोरेह कस्बे में स्वाइन फ्लू के प्रकोप से कई सूअरों की मौत हो गई है। जिला प्रशासन ने स्थिति के पूरी तरह से नियंत्रण में आने तक सीमा पार से सूअर के बच्चों और मांस के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है।

स्वाइन फ्लू

स्थानीय लोगों ने बुधवार को बताया कि यह प्रकोप कुछ दिनों पहले सामने आया।

यह भी पढें:- अमेरिका में सरकार खुद बुला रही है जीका वायरस

अपने सभी पांच सूअरों को खो चुकी एक स्थानीय महिला एल. हाओकिप ने कहा, “पहले सूअरों ने खाना बंद कर दिया फिर उनमें सुस्ती आ गई। वे सुस्त रहने लगे और अंतत: उनकी मृत्यु हो गई।”

स्थानीय लोगों ने कहा कि वे अपने सूअरों के इलाज के लिए सीमावर्ती कस्बे के पशु चिकित्सालय गए, जहां पशुचिकित्सक ने उन्हें बताया कि कि इस प्रकोप को रोकने के लिए कोई दवाई या टीका नहीं है।

यह भी पढें:- पाकिस्तान में 80 फीसदी से अधिक पीते हैं दूषित पानी

वरिष्ठ अधिकारी ने इंफाल मेंकहा कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

एक अधिकारी ने कहा, “यदि यह हालत एक या दो दिन में नहीं रोकी गई तो अतिरिक्त पशु चिकित्सक वहां भेजे जाएंगे और दिल्ली से टीके मंगाए जाएंगे।”

LIVE TV