स्वतंत्रता दिवस पर भारत, चीन के बीच पारंपरिक सीमा बैठक पर संशय

स्वतंत्रता दिवसनई दिल्ली| देश के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत और चीन के बीच पारंपरिक सीमा बैठक को लेकर संशय की स्थिति है क्योंकि चीन ने इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। ये बैठकें उत्तरी लद्दाख में दौलत बैग ओल्डी, अरुणाचल प्रदेश में किबिथू, लद्दाख में चूशुल, अरुणाचल प्रदेश में तवांग के पास बम-ला और सिक्किम में नाथु-ला में होती हैं।

सोते रह गए योगी और मोदी, भाजपा के गांधी ने मार लिया मैदान, दिखाया दम, दे डाली चुनौती

ये बैठकें दोनों देशों के स्वतंत्रता दिवस पर होती हैं।

सूत्रों के मुताबिक, चीन ने इन बैठकों को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। मंगलवार को ये बैठकें होने की संभावना नहीं है।

कठिन परीक्षाओं में पास हुआ लखनऊ मेट्रो, सीएमआरएस ने दी हरी झंडी

LIVE TV