कठिन परीक्षाओं में पास हुआ लखनऊ मेट्रो, सीएमआरएस ने दी हरी झंडी

लखनऊ मेट्रोलखनऊ। ढाई साल से लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन (एलएमआरसी) को जिस पल का इंतजार था, वह पल सोमवार की देर रात पूरा हो गया। कई कठिन परीक्षाओं के बाद रेल मेट्रो संरक्षा आयुक्त ने लखनऊ मेट्रो को 80 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलाने का सर्टिफिकेट जारी कर दिया। अब मुख्यमंत्री जब समय देंगे, मेट्रो का संचालन उसी दिन शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए एलएमआरसी के प्रबंध निदेशक ने क्लीयरेंस मिलने की जानकारी शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को सोमवार देर रात ही दे दी है।

नगर निगम की मदद करेगा ड्रोन कैमरा, शहर के मकानों की होगी गिनती

इससे पहले सोमवार की दोपहर 12:15 बजे ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन से चारबाग मेट्रो स्टेशन के बीच स्पीड ट्रायल हुआ था। ट्रायल के दौरान सीएमआरएस व लखनऊ मेट्रो की टीम कैब व मेट्रो कार में ही मौजूद थी। सभी आठों स्टेशनों के सिग्नल को बाइपास कर दिया गया था। इस दौरान मेट्रो ने पहले अप लाइन पर समय से टारगेट पूरा किया। इसके बाद डाउन लाइन पर चारबाग से ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन के बीच मेट्रो दौड़ाई गई। सीएमआरएस टीम ने हर स्टेशन पर मेट्रो की स्पीड का रिकार्ड निकलवाया। यही नहीं आठों स्टेशनों के बीच की दूरी 8.5 किमी. की कुल स्पीड भी निकलवाई गई। इसमें लखनऊ मेट्रो सफल रहा।

गोरखपुर में हुआ दूसरा अस्पताल कांड, इस बार बच्चे नहीं अस्पताल कर्मी बने निशाना

पब्लिक के लिए स्पीड 35 किमी. प्रति घंटा ही रहेगी

कामर्शियल संचालन के दौरान मेट्रो की गति औसतन 35 किमी. प्रति घंटा ही रहेगी। हालांकि लखनऊ मेट्रो को 90 किमी. प्रति घंटे की गति के हिसाब से डिजाइन किया गया है।

LIVE TV