स्वच्छ भारत के तहत डीएम ने सफाई कर्मचारियों को बांटे कोट

रिपोर्ट- समी अहमद

सीतापुर। यूपी के सीतापुर में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत डीएम शीतल वर्मा के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छाग्रहियों व सफाई कर्मचारियों को कोट वितरण किए गए। डीएम ने स्वच्छता मिशन के तहत सफाई कर्मचारियों को गांव में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के भी निर्देश दिए।

डीएम

यह सफाई कर्मचारी कोट पहनकर ग्रामीण अंचलों में जाएंगे और लोगों को स्वच्छ रहने का संदेश देंगे। कोट पर स्वच्छ भारत मिशन का मोनोग्राम लगा हुआ है। डीएम शीतल वर्मा पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाते हुए जिले में अलग-अलग स्थानों पर स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम कर रही है।

इससे ग्रामीणों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ रही है। कोट पाकर सम्मानित हुए कर्मचारियों का कहना है कि हम लोग गांव में जाएंगे और लोगों को खुले में शौच न जाने के लिए प्रेरित करेंगे। कोट के माध्यम से ग्रामीण हमें पहचानेंगे कि हम विभागीय कर्मचारी हैं। जिससे कि ग्रामीणों में एक अच्छा संदेश जाएगा। स्वच्छता के तहत 3 हजार कोट वितरित किए जाएंगे।

सीडीओ संदीप कुमार का कहना है कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन के बारे में जन सामान्य के बीच जाकर उनको जागरूक बनाना और दैनिक दिनचर्या में स्वच्छता को लेकर जागरूक करना।

कुंभ में अनोखे तरीके से किया जाएगा शहीदों को याद, बसाया गया गांव

जिसमें शौचालय का प्रयोग, हैंड वॉशिंग, स्वस्थ पेय जल। हमारा उद्देश्य है की जन सामान्य को अधिक से अधिक संख्या में जागरूक करना। इसी को लेकर स्वच्छाग्राहियों व सफाई कर्मचारियों को कोट का वितरण किया गया है। जिससे कि यह लोग जनसामान्य के बीच में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे और लोग सोचेंगे यह किस तरह का कोट है। जिस पर एक ही भाषा लिखी है और उसे पढ़ेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे।

LIVE TV