राजधानी में शुरू हुआ नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम, शहर को मिला 121वां स्थान

रिपोर्ट-  आशीष सिंह

लखनऊ। दीवारों पर मिट चुके संदेशों के जरिए लखनऊ नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग ले रहा है। दरअसल शहर के अलग-अलग जगहों पर डिवाइडरों और दीवारों को साफ-सुथरा दिखाने के लिए पेंट करते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 लिखा गया था।

स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम

अब एक साल बाद पुरानी पेंटिंग के जरिये फिर से सर्वेक्षण होगा। हालांकि पेंटिंग को नया दिखाने के लिए 2019 की जगह 2020 लिख कर खानापूर्ति कर ली गयी। इस बार का स्वच्छता सर्वेक्षण 6 हजार अंकों का होगा। जबकि पिछली बार 5 हजार अंकों पर शहरों की रैंकिंग जारी की गयी थी।

हॉलीवुड मॉडल ने कि छपाक कि तारीफ , एसिट अटैक पीड़िता वाली महिलाओं के लिए बनी प्रेरणा दायक…

आपको बता दें कि 2019 में लखनऊ शहर को 121वीं रैंक मिली थी जबकि 2018 में 115वीं रैंक मिली थी। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुरानी वॉल पेंटिंग और नयी तैयारियों के आधार पर  लखनऊ को कौन सा स्थान मिलता है?

LIVE TV