कूड़े का अंबार-चोक नालियां, क्या यही है ‘स्वच्छता अभियान’? भाजपाई ही लगा रहे पलीता

स्वच्छता अभियान को पलीताबलिया प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर भाजपा के नेताओं ने हाथों में झाड़ू ले कर सड़क पर खूब सफाई की। यह सफाई कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छ भारत अभियान को लोगों तक पहुंचाना था। ऐसा ही एक कार्यक्रम बलिया में भाजपा के विधायकों और नेताओं द्वारा आयोजित किया गया। इसमें नेताओं ने सड़कों पर झाड़ू लगाई।

अर्जन सिंह के निधन पर योगी ने शोक जताया

इस कार्यक्रम के बाद जब लाइव टुडे की टीम ने सांसद और सदर विधायक के आवासों की नाली की हालत देखी, तो पता चला कि इन नेताओं के घर व घर के पास की नालियां ही महीने से चोक पड़ी है, जिनकी काफी समय से सफाई नहीं हुई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर केवल सरकार बदलती है, यहां के हालात ऐसे ही रहते है।

शाहजहांपुर में अगवा कर दो लोगों की हत्या

बलिया शहर में गंदी नालियां, गली मोहल्ले से लेकर चौराहों तक कूड़े के ढेर लगे हुए है। लोग यहां पर गंदगी के कारण बीमार रहने लगे है, लेकिन नगर निगम को उनकी जरा भी फिक्र नहीं है, लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत की गई है, लेकिन सिर्फ झूठा दिलासा हीं मिलता है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV