डेढ़ महीने में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का तीसरा अमेठा दौरा

अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर हैं। वह लखनऊ से सड़क मार्ग द्वारा सलोन विधानसभा क्षेत्र के छतोह ब्लॉक स्थित कांटा गांव पहुंची। जहां विद्यालय में उन्होंने वृक्षारोपण कर लोगों की समस्याएं सुनीं।

इस दौरे पर वह जगदीशपुर के कठौरा में राजकीय डिग्री कॉलेज व फायर स्टेशन की आधारशिला रखने के साथ कई अन्य योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण करेंगी।

वह कठौरा गांव में राजकीय कन्या महाविद्यालय का भूमि पूजन करने के अलावा जगदीशपुर में फायर स्टेशन के आवासीय व अनावासीय भवन तथा गौरीगंज में ‘सखी वन स्टॉप सेंटर’ की आधारशिला रखेंगी। वहीं पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में चयनित 201 जोड़ों में से 21 को आशीर्वाद देंगी।

अब आसान नहीं रहा पासपोर्ट अप्लाई करना, जरा सी गलती खोल सकती है जेल का दरवाजा

कठौरा के बाद स्मृति एक बजे जामों पहुंचेंगी। वहां आम बजट पर 20 मिनट तक मीडिया कर्मियों से बात करेंगी। स्मृति 2.15 बजे गौरीगंज स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचेंगी और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की याद में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के साथ ही जनसंघ के जमाने से पार्टी के कार्यकर्ता रहे वरिष्ठजनों को सम्मानित करने के अलावा पंचवटी पौध का वितरण व सदस्यता अभियान का शुभारंभ करेंगी। स्मृति चार बजे लखनऊ के रास्ते दिल्ली रवाना हो जाएंगी।

LIVE TV