आ गई दुनिया की पहली डिवाइस जो बताएगी आपकी मर्दानगी

स्मार्ट कंडोमनई दिल्ली : आज दुनिया में विज्ञान इतनी तरक्की करता जा रहा है कि हर समस्या विज्ञान के सामने नतमस्तक होती जा रही है. आधुनिकता के दौर में आप गैजेट्स से क्या नहीं कर सकते, इन गैजेट्स से आजकल सब कुछ ट्रैक किया जा सकता है. आइए आज हम आपको एक ऐसे ही नए आविष्कार के बारे में बताते हैं जो बिस्तर पर आपके परफॉर्मेंस पर आपको नंबर देगा. एक ब्रिटिश कंपनी ने i.con नाम के सेक्स वियरेबल के लिए रजिस्ट्रेशन लेना शुरू कर दिया है. ये कंपनी दुनिया का पहला स्मार्ट कंडोम बना रही है.

स्मार्ट कंडोम बताएगा बिस्तर पर आपकी परफोर्मेंस

इस स्मार्ट कंडोम की कीमत $74 (लगभग 4,940 रुपये) होगी. ये एक रिंग है जिसे सेक्स के दौरान पहनना होगा. ये रिंग बहुत सारे आंकड़ों के जरिए सेक्स की क्वालिटी कैलकुलेट करेगी, जिसमें थ्रस्ट की स्पीड, कैलोरी बर्न और सेशन का ड्यूरेशन शामिल है. ये स्मार्ट कंडोम आपके आंकड़े इकट्ठे करने के लिए नैनो-चिप और सेंसर का इस्तेमाल करती है.

हालांकि इस स्मार्ट कंडोम की कोई तस्वीर अभी तक सामने नहीं आई है, इसलिए अभी इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि ये उपयोग में कितना आरामदायक होगा. इस रिंग की जानकारी को आप i.con मोबाइल ऐप डाउनलोड कर जान पाएंगे, जो ब्लूटूथ के जरिए रिंग से डेटा लेगा. इन आंकड़ों को आप दोस्तों के बीच शेयर भी कर सकते हैं.

LIVE TV