स्मार्टफोन बाजार पर नहीं हुआ जीएसटी का कोई असर : सर्वेक्षण

स्मार्टफोनलंदन। भारत में साल 2017 में स्मार्टफोन की कुल मांग 23.4 करोड़ डिवाइस की रही, जोकि साल दर साल 11 फीसदी की दर से बढ़ रहा है और इस पर जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) का कोई असर नहीं होनेवाला है। वैश्विक मार्केट रिसर्च फर्म जीएफके ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इसमें कहा गया, “भारत में स्मार्टफोन की मांग तेज बनी हुई है और साल 2017 की दूसरी तिमाही में भी इसमें बढ़ोतरी देखने को मिली।”

समीक्षाधीन अवधि में ‘उभरते एशिया’ क्षेत्र में स्मार्टफोन की मांग में साल दर साल आधार पर 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और कुल 5.67 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई।

ग्राहकों का विश्वास हासिल करने उबेर ने लॉन्च की ‘ड्राइवर प्रोफाइल’

इनमें बांग्लादेश और मलेशिया में मांग में सबसे ज्यादा तेजी गई।

रिपोर्ट में कहा गया, “बांग्लादेश में स्मार्टफोन की मांग साल-दर-साल आधार पर 40 फीसदी की दरर से बढ़ी। मलेशिया में साल 2017 में स्मार्टफोन की मांग में सालाना आधार पर 31 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।”

रेनो इंडिया ने हासिल किया नया रिकॉर्ड, बेचीं 1.75 लाख क्विड कारें

वहीं, दुनियाभर में साल 2017 की दूसरी तिमाही में स्मार्टफोन की मांग 34.7 करोड़ इकाई रही, जो सालाना आधार पर 4 फीसदी अधिक है।

जीएफके के दूरसंचार शोध के वैश्विक निदेशक अरंदत पोलिफके ने कहा, “दूसरी तिमाही में स्मार्टफोन की मांग में रिकार्ड तेजी से यह जाहिर होता है कि संतृप्तता के बावजूद कुछ बाजारों में स्मार्टफोन के मालिक बनने की इच्छा बची हुई है। यह कितनी है यह अलग-अलग क्षेत्र पर निर्भर करता है।”

LIVE TV