स्मार्टफोन पर सोच समझ कर करें प्राइवेट बातें, रिकॉर्ड हो रहा है सबकुछ

अगर आप सोचते हैं कि आपका स्मार्टफोन आपकी जासूसी नहीं करता है, तो आप गलत हैं। क्योंकि आपको स्मार्टफोन के जरिये गूगल को आपके बारे में पल-पल की खबर की होती है। खुद गूगल ने भी माना है कि आपकी बंद कमरे में की गई बातचीत को भी रिकॉर्ड करता है और उसका एनालिसिस करता है।

फोन पर बात

लीक हुईं रिकॉर्डिंग्स

गूगल ने माना है कि वह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वॉयस असिस्टेंट गूगल असिस्टेंट के जरिये यूजर्स की बातचीत को बातचीत को रिकॉर्ड कर रहा है। पिछले दिनों गूगल असिस्टेंट की डच भाषा में कुछ रिकॉर्डिंग्स बेल्जियन के पब्लिक ब्रॉडकास्टर वीआरटी पर लीक हुई थीं। वीआरटी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि इनमें से अधिकांश को जानबूझ कर रिकॉर्ड किया गया था, वहीं गूगल उन बातचीतों को भी सुनता है, जिनमें से कुछ में संवेदनशील जानकारियां और निजी वार्तालाप भी शामिल होते हैं।

स्मार्ट होम स्पीकर्स और सिक्योरिटी कैमरे भी कर रहे जासूसी

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि केवल स्मार्टफोन में एक्टिव वॉयस असिस्टेंट ही नहीं बल्कि स्मार्ट होम स्पीकर्स और सिक्योरिटी कैमरों के जरिये भी आपकी रिकॉर्डिंग होती है।
गूगल होम स्पीकर्स और कैमरा आपकी बातचीत को रिकॉर्ड करके क्लिप को सब-कॉन्ट्रैक्टर्स को भेज देते हैं, जो इन फाइल्स को ट्रांसक्राइब्स करके गूगल स्पीच रिकग्नाइजेश की परफॉरमेंस को इंप्रूव करने में इस्तेमाल करते हैं।

गूगल ने मानी जासूसी की बात

गूगल के सर्च के प्रोडक्ट मैनेजर डेविड मैनेसीज ने कंपनी की ब्लॉग पोस्ट के जरिये माना है कि दुनियाभर में मौजूद लैंग्वेज एक्सपर्ट्स इन रिकॉर्डिंग्स को सुन कर भाषाओं के बारे में गूगल की जानकारी बढ़ाने के लिये स्पीच टेक्नोलॉजी के विकास में मदद करते हैं।
ये भाषा विशेषज्ञ इन क्लिप्स को सुनते हैं और गूगल की मदद करते हैं। स्पीच टेक्नोलॉजी पर काम करने वाले गूगल असिस्टेंट जैसे प्रोडक्ट्स को बनाने में इनका अहम योगदान होता है।
LIVE TV