स्मार्टफोन के शौकीनों के है ये नया iPhone, कीमत इतनी कि एक सेडान कार आ जाए

नई दिल्ली। इंसान एक मोबाइल फोन का इस्तेमाल ज्यादातर कॉल्स के लिए करता है। वहीं आज के युवा मोबाइल फोन के जरिए व्हाट्सऐप और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर एक्टिवर रहने के साथ ही वीडियो और ऑडियो सुनने के लिए भी करते हैं।

हालांकि उनकी यह जरूरत ज्यादा से ज्यादा 10000 रुपए के स्मार्टफोन से भी पूरी हो सकती है। फिर भी लोग मोबाइल फोन पर 50000 से लेकर 100000 लाख रुपए तक खर्च करने से परहेज नहीं करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसे फोन के बारे में सुना है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपए से भी ज्यादा है।

दरअसल कस्टमाइज्ड और महंगे आईफोन बनाने वाले रशियन लग्जरी ब्रांड कैवियर ने हाल ही में आईपोन एक्सएस और आईफोन एक्सएस मैक्स के फीमेल डिजाइंस को मार्केट में उतारा है। कैवियर ने इन्हें प्रिज्मा नाम दिया है।

कैवियर ने कहा है कि इन प्रिज्मा ऑडेट मॉडल में कीमती रत्न और 40 हीरे जड़े गए हैं। जिनमें 17 नीले पुखराज और डबल गोल्ड प्लेटेड फ्रेम लगाए गए हैं। जिसके बाद इन फोन्स की कीमत और भी ज्यादा बढ़ जाती है।

इन अपग्रेडेट आईफोन्स की कीमत 6470 डॉलर यानी लगभग पांच लाख रुपए है। वहीं इसके 512 जीबी मॉडल के लिए लोगों को 5.3 लाख रुपए खर्च करने होंगे। इन तीनों ही फोन्स को ऑडेट, ऑरोरा और निकिया नाम दिया गया है।

जवान ना करते ये काम तो पुलवामा की तरह फिर दहल सकता था भारत, आतंकी का वीडियो वायरल

निकिया मॉडल जेन्यूइन अनाकोंडा लेदर के साथ आएगा। इसमें 21 हीरे और 6 रूबी जडे हुए हैं। इसकी कीमत भी 5 लाख से 5.5 लाख रुपए तक तय की गई है। जिनमें 64जीबी और 512 जीबी के दो मॉडल शामिल हैं। बताते चलें कि कैवियर अपने प्रॉडक्ट्स की क्वालिटी और ऑथेंटिसिटी की गारंटी लेता है और दुनिया भर में इसकी फ्री शॉपिंग भी ऑफर करता है।

LIVE TV