स्पोर्टी लुक और एडवांस्ड फीचर्स के साथ Renault Kiger लॉन्च, कंपनी ने 5.45 लाख रुपये रखा है इंट्रोडक्‍टरी प्राइस

रेनो किगर को भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। इस नए कॉम्पैक्ट एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपए है। रेनो की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी चार ट्रिम लेवल और चार इंजन-गियरबॉक्स कॉम्बीनेशन के साथ आती है। कंपनी ने आज से इसकी बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है।

Renault Kiger में नया TCe 100 1.0 लीटर-3 सिलेंडर इंजन लगा है, जिसे कंपनी ने सबसे पहले Nissan Magnite में पेश किया था। यह इंजन 100PS और 160 Nm की पावर पैदा करता है। यह नई कार 5-स्‍पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्‍शन के साथ आएगी। इसमें वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस एंड्रायॅड ऑटो/एप्‍पल कारप्‍ले, क्‍लाइमेट कंट्रोल, मल्‍टी ड्राइव मोड्स, 8 स्‍पीकर ऑडियो, एंबिएंट लाइटिंग, पीएम 2.5 एयर फ‍िल्‍टर और बैकलिट स्‍टीयरिंग कंट्रोल्‍स जैसे कुछ प्रमुख फीचर्स हैं।

इसमें 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 1 लीटर का नॉर्मल पेट्रोल इंजन है। टर्बो 100bhp पावर जेनरेट करता है जबकि नॉर्मल इंजन 72bhp पावर जेनरेट करता है। टर्बो का माइलेज 20 किलोमीटर जबकि नॉर्मल इंजन का माइलजे 18 किलोमीटर प्रति लीटर है। एक कॉम्पैक्ट SUV होने के नाते इसमें 205mm ग्राउंड क्लियरेंस, 405 लीटर बूट स्पेस और इंटीरियर में 29 लीटर स्टोरेज स्पेस दिया गया है।

रेनो किगर: बाजार में किसे मिलेगी चुनौती
रेनो की आक्रामक कीमत का मतलब है कि नई किगर अपने सभी कॉम्पैक्ट एसयूवी प्रतिद्वंद्वियों को चुनौती देती है। निसान मैग्नाइट के अलावा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा XUV300, टाटा नेक्सन, फोर्ड इकोस्पोर्ट, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा और टोयोटा अर्बन क्रूजर से मुकाबला करेगी।

LIVE TV