स्पेन के दिग्गज फुटबालर फर्नांडो टॉरेस ने संन्यास लिया

मेड्रिड। स्पेन के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी फर्नाडो टॉरेस ने शुक्रवार को फुटबाल से संन्यास की घोषणा की। टॉरेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी करते हुए इसकी घोषणा की।

टॉरेस ने लिखा, “मैं कुछ महत्वपूर्ण घोषणा करना चाहता हूं। 18 साल के करियर के बाद अब मेरे करियर को विराम देने का वक्त आ गया है। अगले रविवार (23 जून) को मैं टोक्यो में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस सम्बंध मं विस्तृत घोषणा करूंगा।”

अल नीनो (द किड) ने अपने करियर के दौरान एटलेटिको मेड्रिड को शुरुआत में सेवाएं दीं और फिर लिवरपूल, चेल्सी और एसी मिलान के लिए खेले।

2017-18 सीजन में टॉरेस ने एटलेटिको मेड्रिड का साथ छोड़ा और फिर जापानी जे-लीग क्लब सेगान टोसू के साथ जुड़े।

टॉरेस ने अपने पेशेवर करियर में कुल 760 मैचों में 260 गोल किए। टॉरेस ने अपने देश स्पेन के लिए कुल 110 मैच खेले और 38 गोल किए।

पश्चिम बंगाल के कांकीनाडा में धारा 144 के बीच बदमाशों ने फेंका बम

टॉरेस के रहते स्पेनिश टीम ने 2010 में फीफा विश्व कप खिताब जीता था और फिर दो साल बाद यूरोपीयन खिताब जीतने में सफल रही।

LIVE TV