
रिपोर्ट-अमर सदाना छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य शासन के आदेशानुसार पूरे प्रदेश में नक्सली लड़ाई में शहीद जवानों के लिए शहीद परिवारो से मिलने पहुचा जिला प्रशासन और सुनी उनकी समस्या ।
आप को बता दे कि राज्य शासन के आदेश पर कोरिया जिले में शहीद जवानों के परिजनों से मिलने के लिए जिला प्रशासन उनके घर पहुँचा इस दौरान कलेक्टर कोरिया डोमन सिंह पुलिस अधीक्षक कोरिया विवेक शुक्ला सहित अधिकारी शहीद के परिजनों से मिलकर उनकी समस्या सुनी साथ ही उनकी समस्याओं को तत्काल निराकरण करने की बात कही ।
शहीद जवानों के परिवार के सम्मान के लिए पूरे जिले में कुल पांच परिवारों को सम्मानित किया गया ।
इस दौरान झगड़ाखण्ड निवासी शहीद जवान बृजभूषण श्रीवास्तव की पत्नी सरोज श्रीवास्तव ने अपने नम आँखों से मीडिया को बताया कि उनको देश के खातिर शहीद हो जाने की कमी तो खलती है लेकिन मुझे गर्व भी महसूस होता है कि हमारे पति का बलिदान देश हित मे गया है जिसका मुझे फक्र है साथ ही सरोज श्रीवास्तव ने अपने दो बच्चियों के लिए कहा कि आज मैं अपने बेटियो को ठीक वैसे ही बना रही हूँ जिससे कि ये भी देश की रक्षा में अपना अहम योगदान दे सके ।
कमलनाथ सरकार लगातार शुद्ध पर युद्ध का कर रही कार्य, जानें पूरा मामला
वहीं दूसरी तरफ शहीद जवान की 15 वर्षीय पुत्री हर्षित श्रीवास्तव ने कहा कि मुझे अपने पापा की कमी खलती है इसके बाद मुझे गर्व भी महसूस होता है कि हमारे पाप देश की सुरक्षा में अपना बलिदान दिए और पापा के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए मैं बड़ी होकर खुद सेना में जाना चाहती हूँ जिससे मैं अपने देश की सुरक्षा कर सकूं ।