स्टेचर ने मिलने से किशोरी की मौत, सीसीटीवी से हुआ सच का खुलासा

रिपोर्ट- राम चन्द्र सैनी

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के ट्राम सेंटर में 16 वर्षीय किशोरी को स्टेचर ना मिलने पर मलवा थाना क्षेत्र के बुधइयापुर गाँव की किशोरी की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली और डीएम ने मजिस्ट्रेट जाँच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात कही हैं।

ट्रामा सेंटर में पीड़ित किसान बीमार बेटी को इलाज कराने को लाया जहां उसे स्ट्रेचर नहीं मिला। ट्रामा सेंटर के बाहर किशोरी ने तड़प तड़प कर जान दे दी। जिसके बाद मीडिया ने खबर को प्रमुखता से दिखाई।

फिर इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम को कार्यवाही का निर्देश दिया। डीएम ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा की लड़की एक वर्ष से बीमार थी लड़की का पिता गाँव में ही बेटी का इलाज करवाया जब उसकी हालत बिगड़ी तो उसे हॉस्पिटल लेकर आया। जहां उसकी मौत हो गई, सीसीटीवी कैमरे में किशोरी की मौत के फुटेज निकाले गए।

जिसमें साफ़ दिखाई दे रहा हैं कि पिता बेटी को गोद में लेकर आया लेकिन हॉस्पिटल के अंदर नहीं गया। जिससे उसकी मौत हो गई, वहीँ इस बारे में डीएम ने जाँच के उपरांत दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया हैं।

प्रेमिकाओं को खुश करना मजनुओं को पड़ा भारी, जाना पड़ा जेल

सबसे बड़ा सवाल यह उठता है केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार सरकारी सुविधाओं के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर नई नई योजनाए चलाकर लाभ पहुँचाने की बात कर रहे हैं। लेकिन किशोरी की मौत ने सरकार के सिस्टम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो की पोल खोल दी है।

LIVE TV